बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पहाड़ की बेटियों को IIT और NEET की फ्री कोचिंग की शुरुआत,डीएम की सराहनीय पहल
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पहाड़ की बेटियों को IIT और NEET की फ्री कोचिंग की शुरुआत,डीएम की सराहनीय पहल
डीएम की सराहनीय पहल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पहाड़ की बेटियों को IIT और NEET की फ्री कोचिंग की शुरुआत,डीएम की सराहनीय पहल

 पौड़ी के डीएम आशीष चौहान ने 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है...बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पहाड़ की बेटियों को IIT और NEET की फ्री कोचिंग की शुरुआत की गई है...इसके लिए आदर्श इंटर कॉलेज में 15 दिन के लिए कोचिंग सेंटर बनाया गया है जिसमें एक्सपर्ट्स के द्वारा बालिकाओ को NEET और IIT से संबंधित विषयों पर कोचिंग के साथ ही गाइडेंस दी जाएगी.. इसके साथ ही जो बालिकाएं दूर दराज से कोचिंग में पहुँच रही हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है...डीएम ने कहा कि बच्चे कोचिंग में इंटरेस्ट दिखाते हैं तो इस प्रोग्राम को और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा....

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!