
views
बरसात से पहले किच्छा में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु सफाई अभियान तेज
ऊधमसिंह नगर के किच्छा शहर में आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए जलभराव की समस्या के समाधान हेतु प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेफ्ट पाहा नहर समेत नगर की विभिन्न प्रमुख जल निकासी नहरों व कनेक्टिंग नालों की सफाई कार्य का जायज़ा लिया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों से नागरिकों द्वारा बरसात में जलभराव की समस्या की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेफ्ट पाहा नहर एवं अन्य कनेक्टिंग नालों की समुचित सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि नगर में जलभराव से निजात दिलाने हेतु प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि बरसात से पूर्व नगर के सभी बड़े नालों के साथ ही छोटे कनेक्टिंग नालों की भी सफाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।
अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह ने भी जानकारी दी कि पालिका द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि पिछले एक माह से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा बरसात से पहले किच्छा शहर में जलभराव की समस्या को दूर किए जाने तथा लेफ्ट पहा एवं राइट पहा नहर की सफाई के लिए उप जिलाधिकारी और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है। जिसके बाद शहर में सफाई अभियान का कार्य गति पकड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं इस अभियान के लिए विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा प्रशासन को धन मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया गया है।

Comments
0 comment