
views
दून पुलिस फिर बनी मददगार
गोपाल विनायक राव खाड़े पुत्र श्री विनायक राव विश्वनाथ खाड़े, निवासी कावल खड़े, नियर गणेश मंदिर अकोला, महाराष्ट्र ने कोतवाली मसूरी में आकर सूचना दी कि उनका मोबाइल कही खो गया है, जिसे उनके द्वारा ढूढने का काफी प्रयास किया गया, पर वो उन्हें नहीं मिल पाया। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी द्वारा पुलिस कर्मियों को पीडित की सहायता हेतु तत्काल उनके साथ भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति द्वारा बताये गये स्थान के आसपास तथा अन्य स्थानों पर भी मोबाइल की खोजबीन की गयी। साथ ही आस पास के लोगो से उक्त संबंध में जानकारी की गई। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों के परिणामस्वरूप उक्त व्यक्ति के खोये हुये मोबाईल को चौकी लाईब्रेरी के पास से सकुशल बरामद कर उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व पुलिसकर्मियों से मिले सहयोग के लिए उक्त युवक द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Comments
0 comment