देहरादून में भारी बारिश, रायपुर में फटा बादल हुए बाढ़ जैसे हालात
देहरादून में भारी बारिश, रायपुर में फटा बादल हुए बाढ़ जैसे हालात
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में देहरादून जिले में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में शनिवार रात बादल भी फट गया। आसपास के लोगों ने बताया कि यह घटना रात करीब 2:45 बजे की है। साथ ही देहरादून के टपकेश्वर मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

उत्तराखंड के देहरादून जिले में बीती रात लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी। जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार की रात बादल भी फट गया। ब्लॉक के सरखेत गांव में लोगों ने यह जानकारी दी। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। साथ ही टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।  

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, चमोली और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। और ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों को रहने की जरूरत है। साथ ही बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे।  

टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन तमसा नदी के उफान पर होने की वजह से माता वैष्णो देवी योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव मंदिर का संपर्क टूट गया और तालाब भी क्षतिग्रस्त हो गया है। सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और नदी किनारे रहे रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए किया गया है। इसके लिए मुनादी भी कराई जा रही है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!