
views
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर लगाए आरोप
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के आरक्षण की अंतिम सूची को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 जून को एक शासनादेश (जिओ) जारी किया, जिसके अनुसार आपत्तियाँ आमंत्रित की गईं और उनका निस्तारण जिलाधिकारियों के माध्यम से कराया गया। लेकिन, अगले ही दिन यानी 11 जून को नया जिओ जारी कर आरक्षण सूची बदल दी गई और उसे अंतिम सूची घोषित कर दिया गया। गोदियाल ने सवाल उठाया कि जब 11 जून को नया जिओ आया, तो उसके आधार पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए नई तिथि क्यों नहीं दी गई? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता को भ्रमित कर रही है और उसकी मंशा चुनाव कराने की नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार आदेश बदलकर सरकार चुनाव प्रक्रिया को टालने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस तानाशाही रवैये का विरोध करता रहेगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा।

Comments
0 comment