
views
नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराखंड का कड़ा प्रहार
मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायपुर पुलिस के द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में दिनांक 09.07.2025 की शाम को 01 अभियुक्त धीरेंद्र कुमार पुत्र भुवन चंद तिवारी पता अमन विहार क्लासिक अपार्टमेंट,देहरादून को थाना रायपुर देहरादून क्षेत्र से 102 ग्राम हेरोइन कीमत लगभग 30 लाख रूपये के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त इस ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को बेचता है। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह इस स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने वाला था यह काम मैं काफी समय से कर रहा हूं । यह काम अधिक धन कमाने की लालच में कर रहा था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ "श्री नवनीत सिंह भुल्लर" द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में न आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

Comments
0 comment