views
पौड़ी में NH-534 के विकास को मिली मंजूरी, लैंसडाउन को मिलेगा बेहतर सड़क संपर्क
उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार की तेज रफ्तार विकास नीति के तहत देवभूमि उत्तराखंड सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिबद्धता से राज्य में लगातार बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 (पूर्व NH-119) के दुगड्डा से गुमखाल तक 18.1 किलोमीटर लंबे सेक्शन को पेव्ड शोल्डर सहित 2-लेन में विकसित करने के लिए ₹392.52 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह परियोजना क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सड़क परियोजना लैंसडाउन कैंटोनमेंट क्षेत्र तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करेगी। साथ ही कोटद्वार–लैंसडाउन–पौड़ी–श्रीनगर मार्ग को जोड़ते हुए यह चारधाम यात्रा, रक्षा आवागमन और प्रशासनिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित होगी। सरकार का मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्रीय विकास को गति मिलने के साथ-साथ पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
Comments
0 comment