प्रदेश में इस समय छोटी बड़ी कुल मिलाकर 175 सड़कें बंद
प्रदेश में इस समय छोटी बड़ी कुल मिलाकर 175 सड़कें बंद
प्रदेश में इस समय छोटी बड़ी कुल मिलाकर 175 सड़कें बंद

प्रदेश में इस समय छोटी बड़ी कुल मिलाकर 175 सड़कें बंद



 उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में इस समय छोटी बड़ी कुल मिलाकर 175 सड़कें बंद हैं। पीडब्ल्यूडी 
के मुख्य अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन बंद सड़कों में पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। उन्होंने बताया कि पेंच नेशनल हाईवे की सड़कें भी फिलहाल बंद हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 668 मशीनों को काम पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश जगहों पर सड़कों को खोलने का काम मशीनों के जरिए ही कराया जाता है मैनपॉवर का काम काफी कम होता है। चार धाम यात्रा रोड पर सके इस समय सुचारू हैं इसके अलावा पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में भी आवागमन जारी है और वहां से भी सड़क बंद होने की कोई सूचना नहीं है। मुख्य अभियंता ने कहा कि लगातार बारिश हो रही है और जो 175 सड़कें बंद हैं वह एक-दो दिन में सुचारू हो जाएंगे। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!