पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश
पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश
पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश

पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश


    वर्तमान में उत्तराखंड में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है, जिसके अन्तर्गत दिनांक: 03-08-25 को जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियो की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पादर्शिता एंव निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आज दिनाँक 02-08-2025 को  परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गयी। 

    ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को परीक्षा डयूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा एंव कार्यकुशलता केे साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा लिखित परीक्षा हेतु आने वाले समस्त अभ्यर्थियों की प्रॉपर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अवगत कराया कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों तथा अभ्यार्थियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा, सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान इस बात को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि अभ्यर्थियों को छोडने आये व्यक्ति परीक्षा के दौरान अनावश्यक रूप से भर्ती केन्द्रों के आस-पास न रूकें, तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास पार्किंग व्यवस्था तथा संदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखने हेतु मोबाइल टीमों को नियुक्त किया जाये।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!