बिहार : पटना में शिक्षक अभियार्थियों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिहार : पटना में शिक्षक अभियार्थियों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना में शिक्षक अभियार्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर जमकर हंगामा किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर खूब लाठीचार्ज किया।

बिहार की राजधानी पटना में अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स और वाटर कैनन को तैनात किया गया है। हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे। हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर खूब लाठीचार्ज किया।  

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे साल 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। उनका कहना है कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन अब तो सरकार बन चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए। पर अब तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन चुके हैं। और सातवें चरण के 1 से 8 तक के नोटिफिकेशन को लेकर भी सरकार बिलकुल सीरियस नहीं है। अभ्यर्थियों को उनका भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। वे आज करो या मरो की स्तिथि में हैं। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!