7 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी का 9वें सीजन टूर्नामेंट , सिर्फ तीन शहरों में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
7 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी का  9वें सीजन टूर्नामेंट , सिर्फ तीन शहरों में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन देश के तीन शहरों में आयोजित होगा,7 अक्टूबर को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इस महीने की शुरुआत में ही दो दिन ऑक्शन का आयोजन किया गया था।

 प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस आयोजकों ने आज ऐलान कर दिया कि इस लीग का 9वां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होगा।  साथ ही इस साल सिर्फ तीन शहरों में सभी मैचों का आयोजन किया जाएगा। बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में PKL 9 के मुकाबले खेले जाने वाले हैं। PKL 8 का आयोजन बायो-बबल में शानदार तरीके से कराया था और इसे हम जारी रखना चाहेंगे। हम आगामी सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि PKL के 9वें सीजन में फैंस की स्टेडियम में वापसी होगी और वो बैंगलोर, हैदराबाद एवं पुणे में अपनी पसंदीदा टीमों को लाइव खेलते हुए देख पाएंगे।"जल्द ही PKL के 9वें सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान भी किया जाएगा। पिछले सीजन का आयोजन सिर्फ बैंगलोर में हुआ था और यहां तक कि फैंस ने एक दिन में तीन मैचों का आनंद भी उठाया था। इस साल किस तरह का शेड्यूल देखने को मिलता है यह कहना मुश्किल होगा। प्रो कबड्डी लीग  के आठवें सीजन को दबंग दिल्ली सी ने जीता था और उनके ऊपर अपने टाइटल को डिफेंड करने की जिम्मेदारी होगी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!