
442
views
views
सीएम केजरीवाल ने कई बड़े वादे किए. सीएम केजरीवाल ने कहा, अगर उनकी सरकार बनी तो वो गुजरात में हर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे और स्कूल को बेहतर बनाएंगे|
केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि, "हर बच्चे को मुफ्त और बेहतर शिक्षा दी जाएगी, दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल खोले जाएंगे, प्राइवेट स्कूल का ऑडिट होगा और ज्यादा वसूली पर फीस वापस किए जाएंगे, अनियमित शिक्षक नियमित होंगे और शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई ड्यूटी नहीं दी जायेगी."| कहा है कि दिल्ली की तरह शानदार सरकारी स्कूल गुजरात में भी खोले जाएंगे. 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी दी जाएगी. देखें गुजरात बुलेटिन का ये एपिसोड|
Comments
0 comment