
views
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल एओ ने कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा। इसे विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा है कि इस व्यापार समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वाले 96% भारतीय सामानों पर शुल्क को कम कर दिया गया है। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में रोजगार सृजन होगा। इसमें अगले दो वर्षों में रोजगार में 100% तक वृद्धि होगी।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल एओ के अनुसार मुक्त व्यापार समझौते से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्रों और पेशेवरों के लिए भी अवसर बढ़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया में निवेशकों और महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली टेक कंपनियों के लिए काम करने वालों को चार साल तक का वीजा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में योग्य शेफ और योग शिक्षकों के लिए ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते महत्व को देखते हुए उनसे जुड़ी नौकरियों के लिए भी एक वर्ष में 1800 वीजा जारी किए जाएंगे।'
Comments
0 comment