मुख्य सचिव बोले : हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए जल्द ही विकसित करेंगे व्यापक व्यवस्था
मुख्य सचिव बोले : हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए जल्द ही विकसित करेंगे व्यापक व्यवस्था
इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कोर्ट के समक्ष पेश होकर आश्वासन दिया की केसों के निस्तारण के लिए जो भी समस्याएं हैं, उसके निस्तारण के लिए विभागों के साथ बैठक कर सचिव स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कोर्ट के समक्ष पेश होकर आश्वासन दिया की केसों के निस्तारण के लिए जो भी समस्याएं हैं, उसके निस्तारण के लिए विभागों के साथ बैठक कर सचिव स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिससे की केसों के संबंध में मांगी जाने वाली जानकारी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा की इसके लिए तकनीकी स्तर पर भी तैयारी चल रही है।

हरियाणा में कोर्ट से सबंधित मामले के निस्तारण के लिए एक पोर्टल डेवलप किया गया है। उसी तर्ज पर यहां भी काम करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। कोर्ट ने पूछा की आग लगने के मामले में किसी की जिम्मेदारी क्यों नही तय की गई है। कोर्ट इस मामले में अब 24 जनवरी को सुनवाई करेगी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!