CM योगी ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई, कहा- राज्य और जिले के टॉप-10 स्टूडेंट होंगे सम्मानित
CM योगी ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई, कहा- राज्य और जिले के टॉप-10 स्टूडेंट होंगे सम्मानित
सीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।

 

मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से इन परीक्षाओं के टॉपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!