
views
मुंबई की श्रद्धा वाकर की दिल्ली में उसके लिव इन पार्टनर आफताब द्वारा की गई नृशंस हत्या को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में श्रद्धा की आफताब के फोटो के साथ अंतिम पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में श्रद्धा ने कैप्सन के रूप में लिखा है 'हैप्पी डेज'। लेकिन कुछ ही दिनों में पिक्चर पूरी उलट गई। उधर, पुलिस ने दावा किया है कि आफताब मई में श्रद्धा करने के बाद भी उसके दोस्तों को गुमराह करने के लिए इंस्टाग्राम पर उसकी ओर से जवाब देता रहा।
आफताब ने 18 मई को श्रद्धा के साथ बहस व झड़प के बाद उसकी हत्या कर दी थी। आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने उसका गला घोंट दिया था। यह भी कहा कि उसने श्रद्धा की हत्या के एक हफ्ते पहले पूरी साजिश रची थी। आफताब ने लोहे की आरी से श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें अपने फ्रिज में रख दिया था। वह 18 दिनों तक एक-एक करके रोज उसके शरीर के टुकड़ों को दिल्ली के आसपास रफा-दफा करता रहा। आफताब को अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है।
Comments
0 comment