
views
मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। यहां शुक्रवार तड़के सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता और पूर्व पार्षद संदीप देशपांडे जानलेवा हमला हो गया। चार अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला किया। संदीप को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। संदीप देशपांडे पर उस दौरान हमला हुआ जब वह सुबह शिवाजी पार्क के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भांडुप पश्चिम इलाके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस बीच मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि कल शिवाजी पार्क के गेट नं. 5 के पास मुझ पर स्टम्प से हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं सरकार में कोरोना के दौरान हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने जा रहा था। संभवत: उन्हें इस बात की जानकारी हो गई। मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए।
Comments
0 comment