ग्लोबल मार्केट सुस्ती से सपाट खुले बाजार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 17300 के पार
ग्लोबल मार्केट सुस्ती से सपाट खुले बाजार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 17300 के पार
Sensex Opening Bell: बुधवार को जब बाजार खुले सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़कर 58255 अंकों पर जबकि निफ्टी 17300 ऊपर जाकर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से बुधवार को मिले-जुले संकेत मिले।

बुधवार को जब बाजार खुले सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़कर 58255 अंकों पर जबकि निफ्टी 17300 ऊपर जाकर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से बुधवार को मिले-जुले संकेत मिले। चीन और अमेरिका के तनाव के बीच अमेरिकी बाजारों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोंस 400 अंक नीचे लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डक में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। एशियाई बााजरों में एसजीएक्स निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 17350 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!