सरकार ने 84 ऑनलाइन चैनलों को किया बैन, पांच टीवी चैनलों पर भी लगा अस्थाई प्रतिबंध
सरकार ने 84 ऑनलाइन चैनलों को किया बैन, पांच टीवी चैनलों पर भी लगा अस्थाई प्रतिबंध
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में संसद के एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार ने साल 2009 से अब तक 30,417 वेबसाइटों, यूआरएस, वेबपेज और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक किया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 ऑनलाइन चैनलों को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। इन चैनलों पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा 5 टीवी चैनलों पर भी अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने कथित रूप से यूजर्स का डाटा एकत्र करने और इसे देश के बाहर सर्वर पर अनधिकृत तरीके से प्रसारित करने के लिए 348 एप्स को ब्लॉक किया था। 

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में संसद के एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार ने साल 2009 से अब तक 30,417 वेबसाइटों, यूआरएस, वेबपेज और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक किया है। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत की गई थी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!