Piyush Goyal: भारत ने यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर फ्रांस से चर्चा की
Piyush Goyal: भारत ने यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर फ्रांस से चर्चा की
भारत और फ्रांस के वाणिज्य मंत्रियों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए चल रही वार्ता से संबंधित चर्चा की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत और फ्रांस के वाणिज्य मंत्रियों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए चल रही वार्ता से संबंधित चर्चा की है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत-फ्रांस व्यापार सम्मेलन और सीईओ के गोलमेज बैठक में हिस्सा लेने पेरिस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई सीईओ और फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री ओलिवियर बेक्ट के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

 

दोनों मंत्रियों ने भारत से संबंधित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों- ईयू मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ताओं पर चर्चा की जिसमें बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों पर फोकस रहा। गोयल ने यह भी कहा कि भारत अगले 10 साल में 2,000 वाणिज्यिक विमान खरीदने पर विचार कर रहा है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा करने के लिए भारत में वाणिज्यिक विमान बनाने भी का बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि राफेल की खरीद और हाल ही में एयरबस के ऑर्डर के साथ इस साझेदारी को और बल मिला है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!