
380
views
views
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल में अटूट आस्था है। इसी वजह से वह हर साल बदरीनाथ धाम आते हैं। गुरुवार को भी उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान किए।
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी आज गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। यहां बदरी विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। इसके बाद वह हेली से लौटे गए। भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है इसलिए हर साल वह बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान दिया।
Comments
0 comment