नव्य अयोध्या में भूखंडों का अप्रैल में खुलेगा पंजीकरण, 500 करोड़ रुपये मंजूर
नव्य अयोध्या में भूखंडों का अप्रैल में खुलेगा पंजीकरण, 500 करोड़ रुपये मंजूर
यूपी में नव्य अयोध्या के लिए भखंडों के पंजीकरण अप्रैल से होना शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

आवास विकास परिषद ने राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नव्य अयोध्या में भूखंडों का पंजीकरण अप्रैल में खुलेंगे। इसके लिए अपर आवास आयुक्त चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए सुबह अयोध्या पहुंचेंगे। वहां इस सिलसले में 100 करोड़ का टेंडर भी खुलेगा।

 

आवास विकास ने नव्य अयोध्या के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे करीब 500 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। निदेशक मंडल की बैठक में नव्य अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए रकम को मंजूरी दी गई।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!