
576
views
views
एक्टर तारक रत्न कल एक रैली के दौरान दम घुटने के कारण अचानक बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका पूरा हेल्थ चेकअप हुआ है।
नंदामुरी परिवार के सदस्य एक्टर तारक रत्न की तबीयत खराब है। एक्टर को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि तारक रत्न चित्तूर में एक रैली के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच हुई। तारक रत्न के चाचा और टॉलीवुड स्टार बालकृष्ण नंदामुरी ने खुलासा किया कि उनका इलाज किया जा रहा है और उनके पैरामीटर सामान्य हैं। तारक रत्न को 'अमरावती' में उनके काम और वेब सीरीज '9 आवर्स' के लिए जाना जाता है। बता दें कि तारक रत्न जूनियर एनटीआर के कजिन हैं।
Comments
0 comment