Dehradun: मालदेवता की सड़कों पर स्टंटबाजी करते दो बाइकर्स को धरा
Dehradun: मालदेवता की सड़कों पर स्टंटबाजी करते दो बाइकर्स को धरा
रविवार को सीपीयू टीम द्वारा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता रोड पर स्टंटबाजी करते दो बाइकर्स को पकड़ उनके वाहनो को सीज किया है।

राजधानी की सड़कों पर स्टंटबाजी करते हुए स्टंटबाज़ों को पकड़ा। उनके खिलाफ दून यातायात पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा सादे वस्त्रों सहित निगरानी अभियान चलाते हुए उन स्टंटबाज़ों की धरपकड़ कर रहे है। जिसमे कल यानि रविवार को सीपीयू टीम द्वारा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता रोड पर स्टंटबाजी करते दो बाइकर्स को पकड़ उनके वाहनो को सीज किया है।

देहरादून की सड़कों पर खुलेआम तेज़ रफ़्तार में बाइक चलते व स्टंटबाजी करते हुए उनकी वीडियो के जरिये अपनी कूल छवि प्रस्तुत करने वाले बाइकर्स यूटयूबर्स के खिलाफ यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस टीम को बाइक सीज करने जैसे कदम उठाने के आदेश दिए थे। अभियान के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व स्टंट राइडिंग करने वाले अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध थाना पाटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया था।

 

उस वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पुलिस टीम को वह वीडियो मालदेवता तथा रायपुर स्टेडियम रोड का होना पता चला व यह भी जानकारी हुई कि अमूमन छुट्टी के दिन बाइकर्स उक्त सड़क पर राइडिंग व स्टंटिंग करते है,जिससे आम जनता व राहगीरों को खतरा बना रहता है। जिसके बाद ऐसे स्टंटबाज़ों पर लगाम लगाने को पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक सीपीयू कर्मी नरेश बोरियाल तथा संजीव त्यागी सादे वस्त्रों में मालदेवता तथा महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड की तरफ स्टंट करने वालो पर नज़र रखने को आदेश दिए।

जिसमें सीपीयू की एक टीम द्वारा कल रविवार को मालदेवता रोड पर ड्यूटी के दौरान दो स्टंटबाज़ों/ बाइक राइडर्स को स्टंट करते हुए पकड़ा व उनकी बाइक सीज कर थाना रायपुर में जमा की। सीपीयू टीम द्वारा वह  बाइकर्स के वाहन सहित उनके मोबाइल व कैमरों मे कैद स्टंट वीडियो को भी प्राप्त किया है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार पकड़े गए बाइकर्स के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 की कार्यवाही कर इन्हें पाबंद भी किया जाएगा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!