यूपी से 31 हजार को मिलेगा हज यात्रा का मौका, कमेटी के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री का जताया आभार
यूपी से 31 हजार को मिलेगा हज यात्रा का मौका, कमेटी के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री का जताया आभार
वर्ष 2023 में यूपी के 31 हजार लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए हज कमेटी के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।

यूपी हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने कहा कि इस वर्ष यूपी से 31 हजार लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति आभार जताया है।

 

बीते साल मात्र 7528 लोग ही हज पर भेजे जा सके थे। कोरोना काल में तमाम तरह की पाबंदियां हटने के बाद सऊदी अरब सरकार ने इस बार हज सीटों का सामान्य कोटा जारी कर दिया है। वर्ष 2019 की तरह इस बार भी सऊदी सरकार ने भारत के लिये 1,75,025 हज सीटों का कोटा जारी किया है।

 

सीटों के कोटे को निजी ऑपरेटरों और देश भर की हज कमेटियों को बांटा जाएगा। बीते सालों की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश को अन्य हज कमेटियों से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है। सीटों के बंटवारे के हिसाब से प्रदेश से इस साल करीब 31 हजार लोग हज पर जा सकते हैं।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!