Vivo X90 सीरीज के साथ मिलेगी 80W की फास्ट चार्जिंग, मिलेगा सर्टिफिकेशन
Vivo X90 सीरीज के साथ मिलेगी 80W की फास्ट चार्जिंग, मिलेगा सर्टिफिकेशन
Vivo X90 Pro+ 3C की लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले एन्विन नाम के ट्विटर यूजर (@ZionsAnvin) ने जानकारी दी है। लिस्टिंग के मुताबिक वीवो के अपकमिंग फोन में 80W (20V/4A) की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Vivo X90 सीरीज को लेकर एक बार फिर से लीक रिपोर्ट सामने आई है। कहा जा रहा है कि Vivo X90 series की लॉन्चिंग दिसंबर के अंत तक होगी। Vivo X90 सीरीज के तहत Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ जैसे फोन लॉन्च किए जाएंगे। इनमें से एक फोन जिसका मॉडल नंबर Vivo V2227A है को चाइना कंपलसरी सर्टिफिकेशन (3C) साइट से सर्टिफिकेट मिल चुका है। कहा जा रहा है कि यह Vivo X90 Pro+ का चाइना मॉडल है।

Vivo X90 Pro+ 3C की लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले एन्विन नाम के ट्विटर यूजर (@ZionsAnvin) ने जानकारी दी है। लिस्टिंग के मुताबिक वीवो के अपकमिंग फोन में 80W (20V/4A) की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

 

इसके अलावा अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X90 Pro+ में 6.78 इंच की सैमसंग E6 एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसकी स्टाइल कर्व्ड एज वाली होगी। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा।

Vivo के इस अपकमिंग फोन में चार रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होगा। कैमरे के साथ Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर का भी सपोर्ट होगा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!