
views
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘‘बड़े झूठे’’ और उनके मंत्री ‘‘बहुत बड़े झूठे’’ हैं। आप के नेता मनीष सिसोदिया के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे , कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आप को तोड़ने पर मुख्यमंत्री पद की पेशकश की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी और आप को तोड़ने के एवज में उनके खिलाफ सभी केस भी बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का शासन मॉडल विफल हो गया है, क्योंकि दिल्ली में आप सरकार का ध्यान मोहल्ला क्लीनिक से हटकर मोहल्ला ठेका (शराब की दुकानों) पर केंद्रित हो गया है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ‘‘केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं, जबकि सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं।’’ उन्होंने कहा कि दोनों में से किसी ने भी दिल्ली में ‘‘शराब घोटाले’’ के संबंध में अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।ब आसानी से उपलब्ध करवाई जा रही है।
सिसोदिया ने किया है यह दावा
सिसोदिया के इस दावे पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मॉडल का पर्दाफाश हो चुका है। केजरीवाल सरकार पैसे बटोरने के लिए दिल्ली में शराब ठेके खोलने के लिए जुटी है। मोहल्ला क्लीनिक को मोहल्ला ठेका में बदलना यही केजरीवाल का मॉडल बन गया है। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति(Excise Policy) के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज प्राथमिकी(FIR) में नामजद 15 लोगों में शामिल हैं।
परिवार बढ़ता है तो विरोध होना स्वाभाविक
कांगड़ा के विधायक पवन काजल के भाजपा में शामिल होने के कारण पार्टी में हो रहे विरोध के बारे में पूछने पर अनुराग ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास और खुशहाली चाहती है। इसलिए प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा पुन: बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।
Comments
0 comment