boAt ने भारत में लॉन्च की सस्ती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी
boAt ने भारत में लॉन्च की सस्ती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी
boAt Wave Flex की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

घरेलू कंपनी boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Wave Flex को लॉन्च कर दिया है। boAt Wave Flex एक किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिल रही है। boAt Wave Flex की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

boAt Wave Flex की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। boAt Wave Flex की बिक्री कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से हो रही है। boAt Wave Flex में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले है। इसके अलावा इसके साथ मैटालिक डिजाइन मिलती है। boAt Wave Flex में स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है।

 

boAt Wave Flex में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है और इसके लिए इस वॉच में बढ़िया माइक और स्पीकर मिलता है। boAt Wave Flex में आप 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते हैं।  बोट की इस वॉच के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। boAt Wave Flex को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!