Doping: एथलीट ऐश्वर्या पर लगा चार साल का प्रतिबंध
Doping: एथलीट ऐश्वर्या पर लगा चार साल का प्रतिबंध
ऐश्वर्या ने नाडा सुनवाई पैनल के समक्ष दलील दी कि उनके कंधे में दर्द था। इंटर एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान उनके साथी जगदीश ने उन्हें यह दवा उन्हें दी और कहा इससे दर्द ठीक हो जाएगा।

बीते वर्ष जून में इंटर एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान 14.14 मीटर की दूरी कूदकर ट्रिपल जंप का राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाला बी ऐश्वर्या पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐश्वर्या इस चैंपियनशिप में प्रतिबंधित शक्तिवर्धक दवा ऑस्टेरिन के लिए डोप में पकड़ी गई थीं। इसके बाद उन्हें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से हटा दिया गया था। 

ऐश्वर्या ने नाडा सुनवाई पैनल के समक्ष दलील दी कि उनके कंधे में दर्द था। उक्त चैंपियनशिप के दौरान उनके साथी जगदीश ने उन्हें यह दवा उन्हें दी और कहा इससे दर्द ठीक हो जाएगा। नाडा ने कहा कि ऐश्वर्या को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए थी। पैनल ने उनकी दलील नकारते हुए उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। इसके खिलाफ वह 16 मार्च तक अपील कर सकती हैं।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!