Gunners Day : स्वदेशी तोप ‘अटैग्स‘ जल्द सीमा पर गरजेगी, 15 अगस्त को लाल किले से दी थी सलामी
Gunners Day : स्वदेशी तोप ‘अटैग्स‘ जल्द सीमा पर गरजेगी, 15 अगस्त को लाल किले से दी थी सलामी
सेना हर साल 28 सितंबर को गनर्स डे तोपखाना दिवस मनाती है। इसलिए आज के दिन एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम अटैग्स को लेकर आई यह खबर अहम है। इसका अब सिर्फ पर्यावरण परीक्षण बाकी है। यह एक-दो माह में पूरा हो जाएगा।

आज मनाए जा रहे 196वें गनर्स डे के मौके पर भारतीय सेना के लिए अच्छी खबर आई है। स्वदेशी तोप ‘अटैग्स‘ (ATAGs)  को जल्द सीमा पर तैनात किया जा सकता है। इसके कुछेक परीक्षण बाकी हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार इसी स्वदेशी तोप से सलामी दी गई थी। आजादी के अमृत महोत्सव काल में यह बड़ी उपलब्धि है। 

सेना हर साल 28 सितंबर को गनर्स डे तोपखाना दिवस मनाती है। इसलिए आज के दिन  एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम अटैग्स को लेकर आई यह खबर अहम है। इसका अब सिर्फ पर्यावरण परीक्षण बाकी है। यह एक-दो माह में पूरा हो जाएगा। 

 

सैन्य सूत्रों के अनुसार अटैग्स को सेना में शामिल करने के बाद पाकिस्तान व चीन से सटी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है। भारतीय सेना इन इलाकों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार जुटी है।  इसी इरादे से इन सीमावर्ती क्षेत्रों में दक्षिण कोरिया की के-9 वज्र तोप, स्वदेशी धनुष और अमेरिकी की होवित्जर एम.777 के अलावा स्वदेशी पिनाका रॉकेट सिस्टम को भी तैनात किया जा रहा है। 

 

सेना ने जारी किया वीडियो

गनर्स डे के मौके पर सेना ने आज एक वीडियो जारी किया है। इसमें सेना के तोपखाने को ‘गॉड ऑफ वॉर‘ करार दिया गया है। अटैग्स को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने टाटा और भारत फोर्ज के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी मारक क्षमता 48 किलोमीटर है। इससे पहले 2018 में रक्षा मंत्रालय ने 150 अटैग तोपें खरीदने की मंजूरी दी थी। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!