HP Pavilion Aero 13 स्लिम लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 1TB SSD स्टोरेज
HP Pavilion Aero 13 स्लिम लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 1TB SSD स्टोरेज
HP Pavilion Aero 13 को दो CPU ऑप्शन में पेश किया है जिनमें एक Ryzen 5 वाला और दूसरा Ryzen 7 प्रोसेसर वाला है।

HP ने अपनी पवेलियन सीरीज के नए लैपटॉप HP Pavilion Aero 13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। HP Pavilion Aero 13 एक काफी स्लिम और हल्का लैपटॉप है जिसका वजन एक किलोग्राम से भी कम है। HP Pavilion Aero 13 को पेल रोज गोल्ड, वार्म गोल्ड और नेचुरल सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। HP Pavilion Aero 13 के साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। HP Pavilion Aero 13 के साथ चारों ओर से नैरो बेजल दिया गया है।

HP Pavilion Aero 13 को दो CPU ऑप्शन में पेश किया है जिनमें एक Ryzen 5 वाला और दूसरा Ryzen 7 प्रोसेसर वाला है। HP Pavilion Aero 13 के साथ DDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज है। HP Pavilion Aero 13 के साथ Wi-Fi 6 और पहले के मुकाबले बेहतर वेबकैम दिया गया है जिसके साथ AI न्वाइज रिमोवल भी है।

 

HP Pavilion Aero 13 के फीचर्स

डिस्प्ले

  • 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ एचपी का पहला पवेलियन लैपटॉप
  • इजी ब्राउजिंग के लिए 400 निट्स ब्राइटनेस
  • फ्लिकर-फ्री स्क्रीन
  • व्यू ब्लॉकिंग को रोकने के लिए 4-साइडेड नैरो बीजल डिस्प्ले
  • शार्प इमेज एवं टेक्स्ट के लिए 2.5के रिजॉल्यूशन
  • सूरज की रोशनी में ब्राउजिंग करने में सक्षम बनाने के लिए 400 निट्स ब्राइटनेस
  • 100 फीसदी एसआरजीबी के साथ वाइडर कलर पैलेट
  •  

परफॉर्मेंस

  • बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रेडियोन™ ग्राफिक्स के साथ एएमडी राइजेन 7000 सीरीज प्रोसेसर
  • वाई-फाई6 के साथ भरोसेमंद एवं तेज कनेक्टिविटी
  • बिना रुके काम और पढ़ाई के लिए 10.5 घंटे की बैटरी लाइफ
  • बेहतर वीडियो कॉल के लिए एआई नॉइस रिमूवल
  •  विभिन्न टास्क को संभालने के लिए डीडीआर5 रैम

 

डिजाइन

  • मात्र 970 ग्राम वजन
  • तीन रंगों में उपलब्ध – पेल रोज गोल्ड, वार्म गोल्ड और नैचुरल सिल्वर

 

कीमत एवं उपलब्धता

  • राइजेन5 के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
  • राइजेन7 और 1 टीबी एसएसडी के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 को 82,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!