
views
इसके इंटीरियर में लाल कलर के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है।
Hyundai ने कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) का एन लाइन वर्जन (Hyundai Venue N Line) मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने 12.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है इसके दोनों वेरिएंट के डूअल टोन मॉडल भी है जिनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा है। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन की बुकिंग पिछले महीने 20000 रुपये के साथ शुरू हो चुकी है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन इंजन
Hyundai ने नए कॉस्मेटिक अपडेट, ज्यादा स्पोर्टी सस्पेंशन के साथ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मार्केट में उतारा है. वेन्यू एन लाइन 120hp, 172Nm और 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन एवं 7-स्पीड वाले पैडल शिफ्टर DCT के साथ आती है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट है। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन सेकेंड जनरेशन के 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ आती है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन की डिजाइन और फीचर्स
हुंडई वेन्यू एन लाइन में रूफ रेल, बम्पर फेंडर और साइड सिल्स पर डार्क क्रोम ग्रिल, रूफ स्पॉइलर, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैटॉप स्पेक्स SX (O) पर बेस्ड N8 ट्रिम ड्युल कैमरा वाले डैशकैम, Apple CarPlay एवं Android Auto को सपोर्ट करने वाले 8 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, एमबिएंश लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, इंटीग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, वॉयस कमांड और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ आती है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन वेरिएंट और कीमत
हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 6 डीसीटी,कीमत 12.16 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 6 डीसीटी डुअल-टोन, कीमत 12.31 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 8 डीसीटी कीमत 13.15 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 8 डीसीटी डुअल-टोन कीमत 13.30 लाख। उपर दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम है।
Comments
0 comment