IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की जूनियर हॉकी टीम का एलान
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की जूनियर हॉकी टीम का एलान
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच येनेके शॉपमैन ने कहा कि यह दौरा अपने युवा खिलाड़ियों की आजमाइश के लिए बेहतरीन अवसर है।

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए प्रीति को महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया है। रुतुजा दादासो पिसाल दौरे में टीम की उपकप्तान होंगी। टीम 17 से 25 फरवरी तक मेजबान जूनियर और ए टीम के साथ मैच खेलेगी। भारत की अग्रिम पंक्ति में दीपिका सोरेंग दीपिका, सुनेलिता टोप्पो, मदुगुला भवानी, अन्नू और तरणप्रीत कौर शामिल हैं। 

 

मध्यपंक्ति में ज्योति छेत्री, मंजू चौरसिया, हिना बानू, निकिता टोप्पो, ऋतिका सिंह, साक्षी राणा और रुतुजा शामिल हैं। रक्षक पंक्ति में प्रीति, ज्योति सिंह, नीलम, महिमा टेटे और ममिता ओरेम को शामिल किया गया है। बीस खिलाड़ियों के अलावा अदिति महेश्वरी, अंजिल बारवा, एडुला ज्योति और भूमिका साहू बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में होंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच येनेके शॉपमैन ने कहा कि यह दौरा अपने युवा खिलाड़ियों की आजमाइश के लिए बेहतरीन अवसर है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!