ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय महिला टीम की दूसरी हार, शेफाली का अर्धशतक गया बेकार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय महिला टीम की दूसरी हार, शेफाली का अर्धशतक गया बेकार
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे हो गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार (14 दिसंबर) को खेला गया। टीम इंडिया इस मैच में 21 रन से हार गई। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे हो गई है। चौथा मुकाबला इसी मैदान पर 17 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह 41 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि, शेफाली का यह अर्धशतक बेकार हो गया और टीम इंडिया को जीत हासिल नहीं हुई।

 

हरमनप्रीत नहीं खेल पाईं बड़ी पारी

शेफाली के बाद देविका वैद्य एक रन बनाकर गार्डनर की गेंद पर उनको ही कैच थमा बैठीं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष एक रन बनाकर गार्डनर की गेंद पर सदरलैंड को कैच थमा बैठीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर से आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी, लेकिन वह 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गईं। हरमनप्रीत को मेगन सट ने सदरलैंड के हाथों कैच करा दिया। हरमनप्रीत ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 25 और अंजली सरवानी दो रन बनाकर नाबाद रहीं। राधा यादव चार रन बनाकर आउट हुईं।

 

नहीं चला मंधाना और जेमिमा का बल्ला

भारत को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 10 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें डार्सी ब्राउन ने सदरलैंड के हाथों कैच कराया। मंधाना के बाद पांचवें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्ज पवेलियन लौट गईं। जेमिमा 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने तीन चौके लगाए। उन्हें डार्सी ब्राउन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।

 

एलिस पैरी और ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें तो टीम की तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। उसके लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। उन्होंने 47 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। ग्रेस हैरिस ने 18 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं, बेथ मूनी ने 22 गेंद पर 30 रन बनाए।

एश्ले गार्डनर सात और निकोल कैरी छह रन बनाकर आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड, ताहिला मैक्ग्रा और एलिसा हिली एक-एक रन ही बना सकीं। एलाना किंग सात और मेगन सट एक रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट लिए।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!