ISSF World Cup: सामरा ने लगातार दूसरे साल हासिल किया दूसरा पदक
ISSF World Cup: सामरा ने लगातार दूसरे साल हासिल किया दूसरा पदक
सामरा ने भोपाल में रविवार को आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्वकप के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक हासिल किया।

भारत की युवा निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा ने विश्वकप में लगातार दूसरे साल दूसरा पदक अपने नाम किया है, जबकि विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मौद्गिल टूर्नामेंट में प्रभावित नहीं कर सकीं। सामरा ने भोपाल में रविवार को आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्वकप के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक हासिल किया। यह उनका विश्वकप में व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला पदक है। पिछले साल उन्होंने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में विश्वकप में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

 

अब भारत सात पदक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन कुल 12 पदक लेकर शीर्ष पर मौजूद है। तीसरे स्थान पर जर्मनी तीन पदक लेकर तीसरे स्थान पर है। चीन ने इस टूर्नामेंट अपना दबदबा कायम रखा और 50 मीटर राइफल 3पी में झांग कियोंगयुवे ने स्वर्ण पदक जीता। मौजूदा राष्ट्रीय विजेता सामरा रैंकिंग दौर में 403.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, झांग ने 414.7 अंक हासिल किए जबकि चेक गणराज्य की अनेता ब्राबकोवा ने 411.3 अंक प्राप्त किए और दोनों खिलाड़ियों ने खिताबी दौर में जगह बनाईं। इसमें झांग ने ब्राबकोवा को 16-8 से शिकस्त दी।

सभी की निगाहें एयर राइफल में अंजुम के 3पी स्पर्धा के शुरुआती दौर में प्रदर्शन पर लगी थीं। लेकिन सामरा ने बाजी मारी और उन्होंने सभी तीन पाजिशंस में क्वालीफिकेशन दौर में 588 अंक प्राप्त किए। अंजुम 583 के स्कोर से 17वें स्थान पर रहीं। वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनीश भानवाला रैपिड फायर पिस्टल में खराब प्रदर्शन के चलते क्वालीफिकेशन में 580 अंक के साथ 11वें स्थान पर रहे और रैंकिंग दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!