ओडिशा में कर मुक्त हुई कपिल शर्मा की ज्विगाटो, भुवनेश्वर में हुई है फिल्म की शूटिंग
ओडिशा में कर मुक्त हुई कपिल शर्मा की ज्विगाटो, भुवनेश्वर में हुई है फिल्म की शूटिंग
राज्य सरकार ने फिल्म के लिए एंटरटेनमेंट कर से छूट देने का एलान किया है। इस फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है।

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर चर्चा में हैं। अपने टीवी शो के जरिए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले कॉमेडी किंग बड़े पर्दे पर कमाल दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी है। हालांकि, ओडिशा में इस फिल्म के लिए खास तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने फिल्म के लिए एंटरटेनमेंट कर से छूट देने का एलान किया है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है।

 

युवाओं को मिलेंगे मौके

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को फिल्म के लिए मनोरंजन कर से छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीएमओ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'राज्य सरकार सक्रिय नीतियों के जरिए ओडिशा को फिल्मों की शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा दे रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे।'

 

नंदिता दास के प्रयासों की तारीफ 

जारी बयान में लिखा है, 'मुख्यमंत्री ने कमर्शियल फिल्मों की शूटिंग के लिए एक डेस्टिनेशन के रूप में ओडिशा को बढ़ावा देने के लिए 'ज्विगाटो' की निर्देशक नंदिता दास के प्रयासों की तारीफ की है।'

 

स्क्रीनिंग में शामिल हुए सीएम

बता दें कि सीएम नवीन पटनायक इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भी शामिल हुए, जिसमें निर्देशक नंदिता दास भी मौजूद रहीं। स्क्रीनिंग सीएम के आवास पर हुई। मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ की है। बता दें कि यह फिल्म शहरों में संघर्षपूर्ण जीवन गुजार रहे एक आम आदमी की कहानी है। फिल्म को लेकर सीएम ने कहा, 'उम्मीद है कि यह फिल्म सामाजिक बदलाव और मानवीय मूल्यों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने में सफल होगी।' आपको बता दें कि यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी कोविड महामारी के दौरान नौकरी चली जाती है। इसके बाद वह एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। इस दौरान वह तमाम चुनौतियों से दो-चार होता है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!