खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित, प्रमुख सचिव विधानसभा ने अधिसूचना जारी की
खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित, प्रमुख सचिव विधानसभा ने अधिसूचना जारी की
भाजपा विधायक को सजा की घोषणा होने के बाद खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

यूपी विधानसभा सचिवालय ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अब चुनाव आयोग जल्द इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा करेगा।

 

गौरतलब है कि आजम खां को तीन वर्ष की सजा के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में खतौली सीट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने का हवाला देते हुए उनकी सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की थी।

 

कानूनन विधायक या सांसद को दो वर्ष या उससे अधिक की सजा होने पर स्वत: सदन की सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है। इस आधार पर सैनी की सदस्यता सजा वाले दिन से समाप्त मानी गई थी। हालांकि विधानसभा सचिवालय ने इस पर न्याय विभाग से राय मांगी थी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!