एयरबैग में खराबी के चलते मारुति सुजुकी वापस मंगाएगी 17,362 कारें
एयरबैग में खराबी के चलते मारुति सुजुकी वापस मंगाएगी 17,362 कारें
कंपनी ने बताया कि एस-प्रेसो, ईको और ग्रैंड विटारा के भी एयरबैग में खराबी मिली है। इन कारों को 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाया गया है।

एयरबैग में खराबी के चलते मारुति सुजुकी 17,362 गाड़ियों को वापस मंगाएगी। इनमें ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो शामिल हैं। एयरबैग नियंत्रक फिर से पूरी तरह से ठीक किया जाएगा।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि एस-प्रेसो, ईको और ग्रैंड विटारा के भी एयरबैग में खराबी मिली है। इन कारों को 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाया गया है। जरूरत पड़ी तो एयरबैग को मुफ्त में बदला जाएगा। संभावित डिफेक्ट के कारण वाहन दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर काम नहीं कर सकते हैं। जब तक खराब पुर्जे को नहीं बदला जाता तब तक वाहन न चलाएं। एजेंसी

 

टाटा ने नेक्सन ईवी के दाम 50,000 रुपये घटाए

टाटा नेक्सन ईवी के बेस ट्रिम की कीमत 14.99 लाख रुपए से 50,000 रुपए घटकर 14.49 लाख रुपए हो गई है। नेक्सन ईवी मैक्स में एक नया वैरिएंट एक्सएम भी जुड़ा है। इसकी कीमत 16.49 लाख से शुरू है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!