नोकिया ने लॉन्च किए तीन लैपटॉप,360 डिग्री रोटेट के साथ जाने क्या है खूबियां
नोकिया ने लॉन्च किए तीन लैपटॉप,360 डिग्री रोटेट के साथ जाने क्या है खूबियां
नोइअ लाइट विंडोज 11 के साथ आता है और इसमें 14.1 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जिसे 360 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। लैपटॉप में Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia ने IFA 2022 इवेंट में अपने तीन नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए। Nokia PureBook Fold, PureBook Lite और PureBook Pro 15.6 (2022) कंपनी के नए लैपटॉप हैं।PureBook Fold लैपटॉप में 14.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसे 360 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। Nokia PureBook Fold और PureBook Lite लैपटॉप में Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि PureBook Pro 15.6 में Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है।  इन लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। नोकिया के इन तीन नए लैपटॉप में क्या-कुछ खास है जाने ?

Nokia PureBook सीरीज की कीमत

नोकिया प्योरबुक फोल्ड और प्योरबुक लाइट लैपटॉप ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होंगे। वहीं प्योरबुक प्रो 15.6 इंच (2022) को ब्लू, डार्क सिल्वर, रेड और सिल्वर कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।नोकिया ने अब तक इस लैपटॉप सीरीज की कीमत के बारें में कोई खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia PureBook Fold और PureBook Lite की स्पेसिफिकेशन

इन दोनों लैपटॉप को  14.1 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो (1,080x1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी के मुताबिक, इस लैपटॉप में 360 डिग्री रोटेटिंग हिंज भी है। यह लैपटॉप इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के लिए नोकिया प्योरबुक में 1 मेगापिक्सल वेबकैम और ड्यूल स्पीकर सेटअप दिया गया है।लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो USB टाइप-सी पोर्ट 3.2, एक USB टाइप-ए पोर्ट 3.0, एक 3.5mm जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ट स्लोट मिलता है। लैपटॉप में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट भी दिया गया है । 

Nokia PureBook Pro 15.6 (2022) की स्पेसिफिकेशन 

लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080x1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में इंटेल कोर i3-1220P प्रोसेसर, 8GB रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (2022) 2 मेगापिक्सल वेबकैम के साथ आता है और क्वाड स्पीकर सेटअप ऑफर करता है। लैपटॉप में 57Whr बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी Nokia PureBook Fold की तरह ही सभी कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं। 

 

 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!