
views
पिछले मुकाबलों में शिकस्त खाने वाली मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें गुरुवार को आईपीएल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। गुजरात को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ करारी हार मिली थी जिसे वह पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहेगा।
कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में पांच लगातार छक्के जड़कर गुजरात को करारी शिकस्त दी थी। वहीं, पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के कप्तान शिखर धवन के नाबाद 99 रन भी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
हार्दिक की कमी खली
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिंक पांड्या बीमार होने के चलते नहीं खेल पाए थे। उनके इस मुकाबले में भी खेलने को लेकर संशय है। उनकी जगह राशिद खान ने टीम की अगुआई की थी। कोलकाता के खिलाफ राशिद ने हैट्रिक ली, साई सुदर्शन और विजय शंकर ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन रिंकू ने सभी की मेहनत पर पानी फेर दिया था।
पंजाब के खिलाफ टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गुजरात के पास सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, सुदर्शन और शंकर जैसे मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं। शंकर ने पिछले मैच में 24 गेंद में 63 रन की पारी खेली थी। गुजरात की गेंदबाजी भी मजबूत है जिसकी अगुआई मोहम्मद शमी कर रहे हैं और उनका साथ जोशुआ लिटिल और अलजारी जोसफ और राशिद खान जैसे अच्छे गेंदबाज देते हैं।
विश्व कप टीम में जगह बनाने का लक्ष्य
इस मैच में धवन और गिल दोनों पर दबाव रहेगा। दोनों खिलाड़ी वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। धवन और गिल दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। धवन ने अब तक इस सीजन में तीन मुकाबलों में 225 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन ने तीन मैचों में 116 रन बनाए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/भानुका राजपक्षे, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस/कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल।
Comments
0 comment