Samsung Galaxy S23 series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, एक फरवरी को होने वाली है लॉन्चिंग
Samsung Galaxy S23 series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, एक फरवरी को होने वाली है लॉन्चिंग
गैलेक्सी एस23 सीरीज के सभी फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे, हालांकि Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का मिलेगा।

Samsung Galaxy S23 series की प्री-बुकिंग भारत में लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हो गई है। Samsung Galaxy S23 series के फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से 1,999 रुपये के साथ की जा सकती है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी सेल शुरू होने के बाद 5,000 रुपये तक के फायदे देगी, हालांकि इस ऑफर के लिए 31 मार्च 2023 से पहले Samsung Galaxy S23 series के फोन को खरीदना होगा और एक्टिव करना होगा।

 

1 फरवरी को होगा इवेंट

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023, एक फरवरी 2023 को होगा जिसमें Samsung Galaxy S23 series की लॉन्चिंग होगी। इस सीरीज के तहत Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra फोन लॉन्च किए जाएंगे। इससे पहले भी Samsung ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया है। 

Galaxy Unpacked 2023 इवेंट 1 फरवरी 2023 को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समयानुसार 11.30 बजे रात में शुरू होगा। इवेंट का लाइव प्रसारण सैमसंग की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा। Galaxy S23 सीरीज के साथ सैमसंग ने अल्टिमेट प्रीमियम एक्सपेरियंस का वादा किया है। Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

 

Samsung Galaxy S23 series की स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी एस23 सीरीज के सभी फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे, हालांकि Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का मिलेगा।

इस सीरीज के Galaxy S23 और Galaxy S23+ के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है, वहीं Galaxy S23 Ultra को 12 जीबी रैम और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल में पेश किया जा सकता है।

Galaxy S23 और Galaxy S23 Ultra बोटैनिक ग्रीन, कॉटन फ्लावर, मिस्टी लिलैक और फैंटम ब्लैक शेड्स में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज के फोन की कीमतें Galaxy S22 सीरीज जैसी ही होगी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!