Snapdragon 782G: क्वालकॉम बजट फोन के लिए लाया नया प्रोसेसर, मिलेगा 200MP कैमरा सपोर्ट
Snapdragon 782G: क्वालकॉम बजट फोन के लिए लाया नया प्रोसेसर, मिलेगा 200MP कैमरा सपोर्ट
क्वालकॉम ने बजट स्मार्टफोन के लिए अपना नया स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर को पिछले साल आए स्नैपड्रैगन 778G+ के अपग्रेडेड वर्जन के दौर पर पेश किया गया है।

क्वालकॉम ने बजट स्मार्टफोन के लिए अपना नया स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर को पिछले साल आए स्नैपड्रैगन 778G+ के अपग्रेडेड वर्जन के दौर पर पेश किया गया है। नया प्रोसेसर 6nm फैब्रिकेशन आर्किटेक्चर पर काम करेगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना अब तक का सबसे फास्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर भी लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर के साथ  3.7Gbps तक की डाउनलोड स्पीड और 1.6Gbps तक का अपलोड स्पीड प्राप्त की जा सकती है। 

स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ Kryo 670 प्राइम कोर और 2.7GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है। वहीं तीन Cortex-A78 (Kyro 670 Gold) को 2.2GHz क्लॉक स्पीड और Cortex A55 (Kyro 670 सिल्वर) 1.9 GHz क्लॉक स्पीड पर सेट किया गया है। 

 

बजट फोन में मिलेगा नया प्रोसेसर

क्वालकॉम का यह नया प्रोसेसर जल्द ही बजट फोन में देखने मिल सकता है। इस प्रोसेसर में पिछले स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के मुकाबले 5 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉरमेंस और 10 प्रतिशत तक GPU अपग्रेडेड मिलता है। स्नैपड्रैगन 782G के साथ Adreno 642L GPU का सपोर्ट है, इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट है। इसके साथ 4K के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलता है। वहीं प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। 

 

Snapdragon 782G की खासियत

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ बिल्ट-इन स्पेक्ट्रा 540L ट्रिपल 14-बिट आईएसपी का सपोर्ट मिलता है, जो 200 मेगापिक्सल तक कैमरा सेंसर को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही इसमें एक साथ तीन कैमरा सेंसर से ली गई फोटो को भी प्रोसेस करने की क्षमता है। अन्य फीचर्स के दौर पर देखे तो इसके साथ HDR10+ और HLG, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। प्रोसेसर के साथ Quick Charge 4+, 3D सोनिक फिंगरप्रिंट और 720 पिक्सल पर 240fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा भी मिलती है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!