Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A सीरीज का नया और सस्ता स्मार्टफोन
Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A सीरीज का नया और सस्ता स्मार्टफोन
सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है।

सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A14 4G के साथ 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, हालांकि प्रोसेसर के मॉडल के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। Galaxy A14 5G को इसी साल CES 2023 में लॉन्च किया गया था और अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

 

Samsung Galaxy A14 4G की कीमत

Samsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में ब्लैक, सिल्वर और डार्क रेड कलर में पेश किया गया है। Samsung Galaxy A14 4G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 799 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 14,700 रुपये है और फोन को सैमसंग मलेशिया की साइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

 

Samsung Galaxy A14 4G की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A14 4G में डुअल नैनो सिम का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, हालांकि कंपनी ने नाम नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक Helio G80 चिप है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 है।

 

Samsung Galaxy A14 4G का कैमरा

Samsung Galaxy A14 4G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

Samsung Galaxy A14 4G की बैटरी

सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है। Galaxy A14 4G के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट भी है। पोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!