
views
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल हिंदी सिनेमा में अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुकी हैं और अब काजोल ऐसे विषय की फिल्मों को चुन रही हैं, जो सीधा दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं। काजोल जल्द ही 'सलाम वेंकी' में दिखाई देंगी, जिसमें बीमार बेटे और मां की कहानी दिखाई जाएगी। बाल दिवस के मौक पर काजोल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो काफी इमोशनल है और दर्शकों से सीधा कनेक्ट हो रहा है। इस ट्रेलर में काजोल की दमदार एक्टिंग के साथ शानदार डायलॉग्स भी हैं।
2 मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर में कलाकारों की शानदार एक्टिंग, बहुत सारा इमोशन्स और मजाक मस्ती मौजूद है। ट्रेलर की शुरुआत काजोल और विशाल जेठवा के साथ होती है, जो मां और बेटे के किरदार में हैं और दोनों के बीच मस्ती-मजाक चल रहा है। काजोल पूरे ट्रेलर में अपने बेटे का ध्यान रखती हुई दिखी हैं लेकिन इसी बीच विशाल अपनी मां से एक मांग भी करते हैं। ट्रेलर में राजेश खन्ना का एक डायलॉग भी है, जिसमें काजोल का बेटा कहता है, ‘जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए।’
काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सलाम वेंकी’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'एक बड़ी जिंदगी का बड़ा सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है। सुजाता और वेंकटेश की अविश्वसनीय यात्रा केवल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखें।'
बता दें कि फिल्म 'सलाम वेंकी' का निर्देशन रेवती ने किया है और इस फिल्म में काजोल के साथ विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल और आहना कुमरा भी खास किरदार में नजर आएंगे।
Comments
0 comment