Virat Kohli: 34 की उम्र में सचिन से पांच शतक पीछे हैं विराट, 2028 तक हर साल पांच सैकड़े लगाए तो रचेंगे इतिहास
Virat Kohli: 34 की उम्र में सचिन से पांच शतक पीछे हैं विराट, 2028 तक हर साल पांच सैकड़े लगाए तो रचेंगे इतिहास
34 साल के विराट 71 शतक लगा चुके हैं, जबकि सचिन ने इस उम्र में 76 शतक लगा दिए थे। सचिन ने लगभग हर छठे मैच में शतक लगाया था, जबकि विराट लगभग सातवें मैच में शतक लगा रहे हैं।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 34 साल के हो चुके हैं। लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट लय में लौट चुके हैं। उन्होंने अपने 71वें शतक के लिए 1020 दिन का इंतजार किया और अब जमकर रन बरसा रहे हैं। कोहली मौजूदा टी20 विश्व कप में चार पारियों में 220 के औसत से 220 रन बना चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

विराट ने लगभग तीन साल लंबा बुरा दौर देखने से पहले 70 शतक जड़ दिए थे और ऐसा माना जा रहा था कि वह जल्द ही सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन, अब विराट के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा। अगर यह मान लिया जाए कि सचिन की तरह विराट भी 40 साल की उम्र तक भारत के लिए खेलेंगे तो विराट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हर साल पांच शतक लगाने होंगे। कुल मिलाकर कोहली के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा। अगर वह सचिन की तरह अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकरार रख पाते हैं तो निश्चित रूप से कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

 

34 साल की उम्र में 76 शतक लगा चुके थे सचिन

सचिन ने 34 साल की उम्र में कुल 520 मैच खेल लिए थे और उनके बल्ले से 25525 रन निकले थे। इसमें 76 शतक शामिल थे और उनका औसत 47.88 का था। विराट कोहली ने 34 साल की उम्र तक 477 मैच खेले हैं। मैच खेलने के मामले में विराट सचिन से 43 मैच पीछे हैं। वहीं, उन्होंने अब तक 24350 रन बनाए हैं। रन बनाने के मामले में कोहली 1175 रन पीछे हैं। वहीं, कोहली अब तक 71 शतक लगा पाए हैं और वह सचिन से पांच शतक पीछे हैं। 

 

सचिन से चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले विराट

सचिन ने 16 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वहीं, जब विराट ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला तो वह लगभग 20 साल के होने वाले थे। इस स्थिति में विराट ने सचिन से चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की, लेकिन वह सिर्फ पांच शतक और 1175 रन पीछे हैं। ऐसे में अगर विराट सचिन के बराबर 40 की उम्र तक खेल पाते हैं तो वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

 

24 साल तक खेले सचिन

सचिन ने 1989 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और 2013 में संन्यास का एलान किया। जब सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कहा तब उनकी उम्र 40 साल थी। उन्होंने 24 साल तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। विराट के लिए यह आसान नहीं होगा। 20 साल की उम्र में देश के लिए पहला मैच खेलने वाले विराट 2008 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अह पिछले 14 साल से देश के लिए खेल रहे हैं। सचिन की बराबरी करने के लिए उन्हें लगभग 10 और खेलना होगा और इस स्थिति में उनकी उम्र 44 साल हो जाएगी। 

मौजूदा समय में फिटनेस के मानकों के अनुसार यह किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव के समान है। हालांकि, विराट अगर 40 की उम्र तक भी खेल पाते हैं तो सचिन के शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और रन बनाने के मामले में भी उनको पीछे छोड़ सकते हैं।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!