लॉन्चिंग से पहले Vivo V27 Pro की कीमत, एक मार्च को भारत में पेश होगा यह फोन
लॉन्चिंग से पहले Vivo V27 Pro की कीमत, एक मार्च को भारत में पेश होगा यह फोन
Vivo V27 Pro को भारत में तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा जिनमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं।

वीवो के अपकमिंग फोन Vivo V27 Pro की पूरी तैयारी हो चुकी है। Vivo V27 Pro को एक मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Vivo V27 Pro की डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। इसके अलावा इसका भी खुलासा हो चुका है कि Vivo V27 Pro को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अब लॉन्चिंग से पहले Vivo V27 Pro की कीमत लीक हो गई है।

एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V27 Pro को भारत में तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा जिनमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं। बेस वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये बताई जा रही है। वहीं टॉप वेरियंट को 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

 

फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक Vivo V27 Pro को 3D कर्व्ड डिस्प्ले और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। Vivo V27 Pro महज 7.4mm पतला होगा और इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन के साथ रंग बदलने वाला बैक पैनल भी मिलेगा। Vivo V27 Pro के साथ तीन रियर कैमरे होंगे जिनके साथ रिंग LED फ्लैश लाइट होगी। फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर होगा जिसके साथ OIS का भी सपोर्ट मिलेगा।

Vivo V27 Pro को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा। Vivo V27 Pro की लिस्टिंग कंपनी की आधिकारिक साइट पर भी हो गई है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 13 मिल सकता है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!